Gorakhpur: गोरखपुर शहर विकास की ओर एक और कदम बढ़ा रहा है. रामगढ़ताल क्षेत्र में जल्द ही एक भव्य कन्वेंशन सेंटर का निर्माण होगा, जो न केवल शहर की शान बढ़ाएगा बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देगा. यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा और विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर होगा, जिसमें एक साथ 5000 लोग बैठ सकेंगे.
इस परियोजना के तहत 12 एकड़ जमीन पर फैले इस सेंटर में 3 मंजिलें होंगी और 2 बेसमेंट पार्किंग की सुविधा होगी. इसमें 12 मीटिंग हॉल, एक बैंक्वेट हॉल, एक लाइब्रेरी और दो ऑडिटोरियम बनाए जाएंगे. इसके अलावा, यहां 3000 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी, जो प्रदेश में सबसे बड़ी होगी.
इस परियोजना का उद्देश्य गोरखपुर को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है. यहां बड़े-बड़े कार्यक्रम और सम्मेलन आयोजित किए जा सकेंगे, जिससे शहर की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.
कन्वेंशन सेंटर का डिजाइन पीपल के पत्ते की तरह होगा, जो इसे एक अनूठा और आकर्षक रूप प्रदान करेगा. इसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और जल्द ही यह सेंटर शहर की शान में चार चांद लगाएगा. निश्चित ही इस परियोजना से गोरखपुर के विकास को एक नई गति मिलेगी और शहर की पहचान एक प्रमुख पर्यटन और व्यापारिक केंद्र के रूप में स्थापित होगी.
ये सुविधाएं होंगी
- बैठने की क्षमता: 5000 लोगों के बैठने की सुविधा.
- बैठक कक्ष: लगभग 10 छोटे बैठक कक्ष.
- एलीट क्लब: विकासकर्ता द्वारा निर्मित एक एलीट क्लब.
- अन्य सुविधाएं: 12 मीटिंग हॉल, एक बैंक्वेट हॉल, एक लाइब्रेरी, दो ऑडिटोरियम.
- होटल: 304 कमरों वाला होटल.
- पार्किंग: 3000 वाहनों की क्षमता वाला पार्किंग स्थल.
- व्यावसायिक क्षेत्र: दुकानें, शॉप्स, ऑफिस, गेम ज़ोन, फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट/कैफे आदि.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
बीआरडी, रेलवे में अब लंबी कतार से आजादी, नगर निगम से भी है गुड न्यूज़
स्कूल जाने के लिए कहने पर मां को दिया धक्का, मौत
डिनर बेल: लोकल और ग्लोबल का एक अनोखा मेल
साल की सबसे अनसुलझी कहानी: क्या किरदार और राज़ पर सदा के लिए पड़ जाएगा पर्दा?
दीक्षांत को तीन महीने बीते, 45 हजार स्टूडेंट्स को मार्कशीट-डिग्री का इंतज़ार
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply