Go Gorakhpur - Uttar pradesh News

Gorakhpur: योगी सरकार किसानों के हित में लखनऊ के पास अटारी में दो सौ एकड़ के क्षेत्रफल में प्रदेश का पहला बीज पार्क स्थापित करेगी. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गोरखपुर में सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दो सौ एकड़ भूमि पर बनने वाला यह बीज पार्क पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर तैयार होगा. इस परियोजना के जरिए किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध होगा. जिससे राज्य की बाहरी बीजों पर निर्भरता कम होगी और कृषि उत्पादन में सुधार आएगा.

शाही ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के नौ कृषि जलवायु क्षेत्रों के अनुसार कुल पांच बीज पार्क स्थापित किए जाएं. ये पार्क वेस्टर्न, तराई, सेंट्रल, बुंदेलखंड और ईस्टर्न जोन में बनाए जाएंगे. वर्तमान में प्रदेश को हर साल 50 लाख क्विंटल बीज की आवश्यकता होती है. जिसमें से 30 लाख क्विंटल बीज राज्य में उत्पादित होता है. शेष 20 लाख क्विंटल बीज बाहर से मंगाना पड़ता है. खास तौर पर हाइब्रिड बीज उत्पादन के लिए राज्य को अन्य राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है. बीज पार्क परियोजना के लिए सरकार ने हैदराबाद का दौरा कर वहां की निजी बीज कंपनियों से वार्ता की है, ताकि वे उत्तर प्रदेश में निवेश करें.

विभागीय आंकड़ों के अनुसार, राज्य का 22 प्रतिशत गेहूं, प्रतिशत धान, प्रतिशत मक्का, प्रतिशत जौ, प्रतिशत दलहन और प्रतिशत तिलहन का बीज अन्य राज्यों से आता है. सरकार हर साल इन बीजों पर लगभग 3 हजार करोड़ रुपये खर्च करती है. शाही ने कहा कि इस योजना से न केवल राज्य में बीज उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा. किसानों की आय में भी वृद्धि होगी. बीज उत्पादन में शामिल होने से किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज के साथ रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.

Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें





By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.