Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने 72,545 पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब पेंशनभोगी अपने घरों के आराम से डिजिटल रूप से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं, जिससे हर नवंबर में बैंक जाने की जरूरत खत्म जाएगी.
पेंशनभोगियों या पारिवारिक पेंशनभोगियों को अपने स्मार्टफोन पर Google Play Store से “आधारफेस आरडी (अर्ली एक्सेस)” ऐप डाउनलोड करना होगा. आपको यह देखना होगा कि ऐप का नवीनतम संस्करण (वर्तमान में 0.7.43) इंस्टॉल किया गया है. ऐप खोलने के बाद, उपयोगकर्ताओं को अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए एक फेस स्कैन पूरा करना होगा.
सत्यापन पूरा होने के बाद ऐप पेंशनभोगी के लिए एक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र तैयार करेगा. पेंशनभोगी सीधे ऐप के माध्यम से या संबंधित पेंशन वितरण एजेंसी को प्रदान किए गए किसी अन्य निर्दिष्ट ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.
रेलवे की इस नई पहल से पेंशनभोगियों को अब जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से बैंक जाने की जरूरत नहीं है. इस एक पहल से टाइम और एनर्जी दोनों की बचत होती है. डिजिटल प्रक्रिया उन पेंशनभोगियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जो दूरदराज के इलाकों में रहते हैं या जिनके लिए यात्रा करना मुश्किल है.
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पेंशनर को अपनी पेंशन निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक वर्ष नवंबर में बैंक जाना पड़ता है. पूर्वोत्तर रेलवे ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान से जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को सरल बना दिया है. अब पेंशनर घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट प्रस्तुत कर सकते हैं.
यहां से डाउनलोड करें आधारफेस आरडी ऐप —
https://play.google.com/store/search?q=aadhaar+face+rd+early+access&c=apps&hl=en
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
संस्कृत अनुवाद करने वाली टीम का हिस्सा होना मेरे लिए गौरव की बात: डॉ. अतुल
गोरखपुर में बन रहा भव्य कन्वेंशन सेंटर, खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप
शिक्षा का अधिकार: बच्चे का दाखिला कराना है तो यहां जानें पूरी प्रक्रिया, टाइमलाइन
गोरखपुर में बेतिया एस्टेट की ‘गुमनाम’ संपत्ति की कहानी, जानिए क्यों मचा है तूफ़ान
सृष्टि, जिसे अपने सपनों की ‘उड़ान’ से बेइंतहा प्यार था
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply