Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) में चल रही विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान फिर बड़ी चूक हुई. बीकॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस) तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में छात्रों को पहले प्रश्नपत्र के स्थान पर दूसरा प्रश्नपत्र वितरित कर दिया गया. इस गंभीर त्रुटि के कारण परीक्षा को निरस्त करना पड़ा और अब नए सिरे से परीक्षा की समय सारिणी जारी की गई है.
स्कूल जाने के लिए कहने पर मां को दिया धक्का, मौत
डीडीयू में मंगलवार को बीकॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस) तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई. प्रथम प्रश्नपत्र के लिए निर्धारित समय में छात्रों को “मार्केटिंग ऑफ फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज” के स्थान पर “बिजनेस रेगुलेटरी फ्रेमवर्क 1” का प्रश्नपत्र दे दिया गया. परीक्षार्थियों ने तुरंत इस गलती की शिकायत की. कक्ष निरीक्षक, केंद्राध्यक्ष और संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया.
साल की सबसे अनसुलझी कहानी: क्या किरदार और राज़ पर सदा के लिए पड़ जाएगा पर्दा?
जांच के बाद, परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया गया. डीडीयू के परीक्षा विभाग ने बाद में प्रथम और द्वितीय प्रश्नपत्रों के लिए नई समय सारिणी जारी की है. अब प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा अब 12 दिसंबर को और द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा 21 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि प्रश्न पत्र के पैकेट पर कोर्स कोड गलत दर्ज होने के कारण यह चूक हुई है.
बीआरडी, रेलवे में अब लंबी कतार से आजादी, नगर निगम से भी है गुड न्यूज़
डीडीयू और उसके संबद्ध कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान इस तरह की चूकें बार-बार सामने आ रही हैं. पिछले तीन वर्षों में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिससे विश्वविद्यालय प्रशासन को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है. इन घटनाओं की जांच होती है, लेकिन जवाबदेही तय नहीं की जाती और समस्या का समाधान नहीं होता.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
संस्कृत अनुवाद करने वाली टीम का हिस्सा होना मेरे लिए गौरव की बात: डॉ. अतुल
गोरखपुर में बन रहा भव्य कन्वेंशन सेंटर, खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप
शिक्षा का अधिकार: बच्चे का दाखिला कराना है तो यहां जानें पूरी प्रक्रिया, टाइमलाइन
गोरखपुर में बेतिया एस्टेट की ‘गुमनाम’ संपत्ति की कहानी, जानिए क्यों मचा है तूफ़ान
सृष्टि, जिसे अपने सपनों की ‘उड़ान’ से बेइंतहा प्यार था
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply