Jharkhand-Maharashtra election dates: चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र, झारखंड के साथ 14 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया. केरल की वायनाड लोकसभा सीट के साथ 13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट और उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी. सभी के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश की 9 सीटें: 48 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश की 9 सीटें हैं. हालांकि, मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव नहीं होगा. दरअसल, 2022 विधानसभा में सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल की थी. इसके बाद भाजपा प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ ने उनके चुनावी हलफनामें में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. इसे लेकर उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अवधेश प्रसाद का चुनाव रद्द करने की मांग भी की थी. मामले में अभी फैसला नहीं आया है इसलिए मिल्कीपुर में उपचुनाव की घोषणा नहीं हुई है.
इसके अलावा राजस्थान की 7, पश्चिम बंगाल की 6, असम की 5, बिहार और पंजाब की 4-4, कर्नाटक की 3, केरल, मध्य प्रदेश और सिक्किम की 2-2, गुजरात, उत्तराखंड, मेघालय और छत्तीसगढ़ की 1-1 विधानसभा सीट उपचुनाव होगा. 48 विधानसभा सीटों में से 42 के विधायक सांसद बने हैं. इनमें सबसे ज्यादा कांग्रेस के 11, भाजपा के 9, सपा टीएमसी के 5-5 और अन्य दलों के 12 विधायक शामिल हैं. बाकी 6 में से तीन सीटें निधन से खाली हुईं.
सपा विधायक के जेल जाने से, सिक्किम में 2 के इस्तीफे और मध्य प्रदेश में एक विधायक के पार्टी बदलने से सीट खाली हुई. केरल की वायनाड सीट राहुल गांधी के इस्तीफे और महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट कांग्रेस सांसद के निधन से खाली हुई है.
यूपी की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें 6 सीट पर सपा का कब्जा था, 3 सीट बीजेपी के पास थीं. एक सीट निषाद पार्टी के पास थी. सपा अब तक 6, जबकि बसपा 5 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. भाजपा ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं, लेकिन दो दिन पहले दिल्ली में हुई बैठक में 9 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला किया गया है. एक सीट आरएलडी को दी जाएगी. अयोध्या की मुल्कीपुर सीट पर उपचुनाव नहीं होगा.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
रामगढ़ झील इलाके में लैंड ऑडिट शुरू, अवैध कब्जों की खुलेगी पोल
एएसआई ने शुरू की महराजगंज में भगवान बुद्ध के आठवें अस्थि स्तूप की खोज
शादी के तीसरे दिन दुल्हन गायब, जानिए पति क्यों पहुंचा थाने
इस बार परीक्षा में एआई से नकल पर लगाम कसेगा बोर्ड
उम्रकैद काट रही महिला ने बच्चे को दिया जन्म, जेल में मनी बरही
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.