Gorakhpur: नगर निगम, रेलवे और मेडिकल कॉलेज नागरिकों के लिए अपनी सुविधाएं अपग्रेड कर रहे हैं. मेडिकल कॉलेज में यूजर चार्ज की कतार जहां छोटी होगी, वहीं रेलवे 20 स्टेशनों पर डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरू कर रहा है. शहर के एंट्री प्वाइंट की सूरत सुधारने की नगर निगम की योजना भी काफी आकर्षक है. आइए, जानते हैं कि ये तीन पहल क्या हैं:—
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में यूजर चार्ज काउंटरों की संख्या बढ़कर होगी छह
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, यूजर चार्ज काउंटरों की संख्या बढ़ाकर छह करने का निर्णय लिया गया है. यह कदम मरीजों के लिए शुल्क जमा करने की प्रक्रिया को आसान और सुगम बनाने के लिए उठाया गया है. वर्तमान में, शुल्क जमा करने के बाद ही सैंपल जांच के लिए स्वीकार किए जाते हैं, और लंबी कतारों के कारण मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ता है. प्रतिदिन लगभग तीन हजार मरीज मेडिकल कॉलेज में आते हैं, जिनमें से लगभग 250 आपातकालीन विभाग में और शेष ओपीडी में आते हैं. प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने बताया कि मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
पूर्वोत्तर रेलवे के 20 स्टेशनों पर शुरू हुई डिजिटल भुगतान सुविधा
पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने 20 स्टेशनों पर कम्प्यूटरीकृत पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम में डिजिटल भुगतान के लिए क्यूआर कोड की सुविधा शुरू की है. इस सुविधा का विस्तार जल्द ही अन्य पार्सल कार्यालयों में भी किया जाएगा. सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, सीतापुर, बरेली समेत प्रमुख स्टेशनों पर क्यूआर कोड डिवाइस पहले ही चालू की जा चुकी है. इस नई व्यवस्था से किराए की स्वचालित गणना करना आसान हो गया है, और पार्सल की वर्तमान स्थिति जैसे बुकिंग, लोडिंग, अनलोडिंग और डिलीवरी की सटीक जानकारी मोबाइल पर संदेश के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है. यह सुविधा पार्सल सेवाओं को और अधिक पारदर्शी और कुशल बनाने में मदद करेगी.
गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर शहर के प्रवेश द्वार को मिलेगा आकर्षक रूप
गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर महेसरा ताल के पास शहर के प्रवेश द्वार को आकर्षक और हरा-भरा बनाने की योजना है. इसके तहत सड़क के दोनों ओर पौधे लगाए जाएंगे. नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देश पर सीएनडीएस यूनिट 14 जल निगम ने सर्वेक्षण शुरू कर दिया है. इस परियोजना का प्रस्ताव राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना की आगामी जिला स्तरीय बैठक में रखा जाएगा. लखनऊ-गोरखपुर मार्ग की तर्ज पर सोनौली रोड पर महेसरा में प्रवेश द्वार को आकर्षक बनाया जाएगा. इस परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत धन का उपयोग किया जाएगा. पूर्व नगर आयुक्त के कार्यकाल में भी शहर के सभी प्रवेश द्वारों के सुंदरीकरण की परियोजना बनाई गई थी. नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि अब नए सिरे से सुंदरीकरण की परियोजना बनाई जा रही है. यह पहल शहर के प्रवेश द्वार को एक सुंदर और स्वागत योग्य स्थान बनाने में मदद करेगी.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
संस्कृत अनुवाद करने वाली टीम का हिस्सा होना मेरे लिए गौरव की बात: डॉ. अतुल
गोरखपुर में बन रहा भव्य कन्वेंशन सेंटर, खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप
शिक्षा का अधिकार: बच्चे का दाखिला कराना है तो यहां जानें पूरी प्रक्रिया, टाइमलाइन
गोरखपुर में बेतिया एस्टेट की ‘गुमनाम’ संपत्ति की कहानी, जानिए क्यों मचा है तूफ़ान
सृष्टि, जिसे अपने सपनों की ‘उड़ान’ से बेइंतहा प्यार था
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply