Siddharthanagar: सिद्धार्थनगर जिला कारागार में गांजा बरामद होने के मामले में जांच के बाद सिद्धार्थनगर जिला कारागार के डिप्टी जेलर समेत चार लोगों को डीआईजी जेल ने निलंबित कर दिया है. जिला जज और डीएम के निरीक्षण के दौरान एक बंदी ने डिप्टी जेलर पर गांजा बिकवाने का आरोप लगाया था. जेल से गांजा भी बरामद हुआ था.
25 सितंबर को डीएम सहित कई अधिकारियों ने जिला कारागार का निरीक्षण किया था. उस दौरान पाक्सो एक्ट के एक बंदी ने जेल कर्मियों पर जबरन गांजा बिकवाने का आरोप लगाया था. डीआईजी जेल एसके मैत्रीय की जांच में डिप्टी जेलर समेत चार जेल कर्मियों की भूमिका संदिग्ध मिली है. उन्होंने सभी को निलंबित कर दिया है. निलंबित हुए कर्मियों में डिप्टी जेलर त्रिलोकी नाथ, हेड वार्डेन फूलचंद्र यादव, जेल वार्डन उमेश कुमार और सौरभ हैं. निरीक्षण के दौरान बंदी ने आरोप लगाया कि डिप्टी जेलर गांजा बिकवाते हैं और उससे पुड़िया बेचने के लिए कहते हैं.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
पिता ने की बेटे की हत्या, वजह जानकार चौंक जाएंगे आप
लखनऊ के पास अटारी में दो सौ एकड़ में बनेगा प्रदेश का पहला बीज पार्क
जीआईएस सर्वे के नोटिस पर आज दर्ज कराएं आपत्ति
18003092090 पर कॉल कीजिए, मलबा उठाने वाली गाड़ी पहुंच जाएगी
15 दिन में इतना सस्ता हुआ गोल्ड, अभी और गिरेंगे भाव
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.