ABVP national conference 2024: गोरखपुर में 22 से 24 नवंबर तक आयोजित हो रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में जोहो कॉरपोरेशन के सीईओ श्रीधर वेम्बु मुख्य अतिथि होंगे. अधिवेशन के उद्घाटन अवसर पर वे देशभर से आए प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे.
तकनीकी उद्योग एवं उद्यमिता क्षेत्र में आत्मनिर्भरता एवं स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने में श्रीधर वेम्बु की भूमिका सराहनीय रही है. देश के तकनीकी विकास, ग्रामीण उत्थान और शिक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव लाने का उनका प्रयास देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने मीडिया को बताया कि श्रीधर वेम्बु ने तमिलनाडु के तेनकासी जिले में जोहो कॉरपोरेशन की शुरुआत कर स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए. तमिलनाडु के सुदूर क्षेत्र में स्थापित उद्योग द्वारा उन्होंने वहां वह अवसर उपलब्ध कराए जो बड़े शहरों में स्थित शीर्षस्थ बहुराष्ट्रीय कंपनियों में उपलब्ध हो पाते हैं. अपनी प्रतिभा तथा पुरुषार्थ के बलबूते उन्होंने ग्रामीण जीवन को उन्नत तकनीक से जोड़ने तथा तकनीकी उद्यमशीलता से जोड़ने का जो प्रयत्न किया वह अनुकरणीय है. अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन में श्रीधर वेम्बु के संबोधन से युवाओं को दिशा मिलेगी.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
पिता ने की बेटे की हत्या, वजह जानकार चौंक जाएंगे आप
लखनऊ के पास अटारी में दो सौ एकड़ में बनेगा प्रदेश का पहला बीज पार्क
जीआईएस सर्वे के नोटिस पर आज दर्ज कराएं आपत्ति
18003092090 पर कॉल कीजिए, मलबा उठाने वाली गाड़ी पहुंच जाएगी
15 दिन में इतना सस्ता हुआ गोल्ड, अभी और गिरेंगे भाव
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply