Gorakhpur: गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए हवाई करने वाले यात्रियों के खुशखबरी है. स्पाइसजेट ने गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ानें फिर से शुरू कर दी हैं. पहली उड़ानों में 701 यात्रियों ने सफर किया. स्पाइसजेट ने इन उड़ानों को कम यात्री संख्या के कारण फरवरी में बंद कर दिया था और अपना कार्यालय अयोध्या स्थानांतरित कर दिया था. अब एयरलाइन ने गोरखपुर में अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं, जिससे यात्रियों को एक नया विकल्प मिल गया है.
स्पाइसजेट की उड़ान दिल्ली से प्रतिदिन सुबह 11:30 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 12:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी की उड़ान दोपहर 1:15 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और दोपहर 3:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसी प्रकार, मुंबई से उड़ान दोपहर 2:35 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 6 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी की उड़ान शाम 6:30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और रात 9 बजे मुंबई पहुंचेगी.
गोरखपुर एयरपोर्ट के सहायक महाप्रबंधक/प्रचालन प्रभारी विजय कौशल ने बताया कि स्पाइसजेट की नई उड़ान सेवा के शुरू होने से मुंबई आने-जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ जाएगी. पहले यह मार्ग केवल इंडिगो द्वारा संचालित किया जाता था. उन्होंने बताया कि गोरखपुर से मुंबई और दिल्ली के लिए अतिरिक्त विकल्प मिलने से यात्रियों की यात्रा और भी आसान और सुविधाजनक हो जाएगी.
शुक्रवार को दिल्ली और गोरखपुर के बीच 165 और 160 यात्रियों ने हवाई यात्रा की, जबकि मुंबई और गोरखपुर के बीच 186 और 190 यात्रियों ने हवाई यात्रा की. स्पाइसजेट के स्टेशन प्रबंधक यशवंत सिंह ने यात्रियों का अभिवादन किया और उनकी उड़ान के लिए शुभकामनाएं दीं.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
लॉकर रूम से गेट तक 30 सेकेंड में पहुंची थी, शक ने पहुंचाया हवालात
हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर सोनू मटका एनकाउंटर में ढेर
चार मस्जिदों में बिना कनेक्शन जल रही थी बिजली, 49 कटिया कनेक्शन पकड़े
गैस सिलेंडर क्यों नहीं पहुंचा, पता लगाने में खाता हो गया खाली
शहर में चलेंगी सिर्फ इलेक्ट्रिक बसें, रेगुलर बसों को नहीं मिलेगी एंट्री
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply