एनईआर पेंशनर्स को अब जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने बैंक नहीं जाना होगा, घर बैठे होगा काम

Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने 72,545 पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब पेंशनभोगी अपने घरों के आराम से डिजिटल रूप से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं, जिससे हर नवंबर में बैंक जाने की जरूरत खत्म जाएगी.

पेंशनभोगियों या पारिवारिक पेंशनभोगियों को अपने स्मार्टफोन पर Google Play Store से “आधारफेस आरडी (अर्ली एक्सेस)” ऐप डाउनलोड करना होगा. आपको यह देखना होगा कि ऐप का नवीनतम संस्करण (वर्तमान में 0.7.43) इंस्टॉल किया गया है. ऐप खोलने के बाद, उपयोगकर्ताओं को अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए एक फेस स्कैन पूरा करना होगा. 

सत्यापन पूरा होने के बाद ऐप पेंशनभोगी के लिए एक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र तैयार करेगा. पेंशनभोगी सीधे ऐप के माध्यम से या संबंधित पेंशन वितरण एजेंसी को प्रदान किए गए किसी अन्य निर्दिष्ट ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.

रेलवे की इस नई पहल से पेंशनभोगियों को अब जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से बैंक जाने की जरूरत नहीं है. इस एक पहल से टाइम और एनर्जी दोनों की बचत होती है. डिजिटल प्रक्रिया उन पेंशनभोगियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जो दूरदराज के इलाकों में रहते हैं या जिनके लिए यात्रा करना मुश्किल है.

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पेंशनर को अपनी पेंशन निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक वर्ष नवंबर में बैंक जाना पड़ता है. पूर्वोत्तर रेलवे ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान से जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को सरल बना दिया है. अब पेंशनर घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट प्रस्तुत कर सकते हैं.

यहां से डाउनलोड करें आधारफेस आरडी ऐप —

https://play.google.com/store/search?q=aadhaar+face+rd+early+access&c=apps&hl=en

Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *




By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.