बहराइच: तेंदुए ने रविवार को ककरहा रेंज के जंगल से सटे धर्मपुर बेझा गांव निवासी एक किसान की जान ले ली. वह खेत की रखवाली के लिए गए थे. जंगल से आए तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया. खेत से किसान का शव क्षत विक्षत हालत में बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की सूचना रेंज कार्यालय में दी.
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज के कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत धर्मपुर बेझा गांव निवासी कंधई जगजीवन (40) का खेत उनके घर से थोड़ी दूरी पर है. रविवार को कंधई अपने खेत के निकट रखवाली कर रहे थे. इसके बाद वह बाग में कुछ काम करने लगे. बताया गया कि इसी दौरान जंगल से निकल कर तेंदुआ आ गया. दोपहर में करीब एक बजे तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. कुछ देर बाद परिवार के लोग तलाश करते हुए पहुंचे तो क्षत विक्षत शव देखा. घटना की सूचना वन विभाग को मिली.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
चंद्रमा पर जल: वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवीनतम जानकारी ने किया रोमांचित
बालापार ने दिया ‘नया गोरखपुर’ का साथ, जीडीए को मिली 123 एकड़ भूमि
विशाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी दबोचा गया, पैर में लगी गोली
प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जाने का रास्ता बदला, सेकेंड क्लास गेट हुआ बंद
कृषि भूमि पर आवास या व्यवसाय के लिए जीडीए की एनओसी ज़रूरी
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.