स्कूल जाने के लिए कहने पर मां को दिया धक्का, मौत

Gorakhpur: पिपराइच इलाके में एक किशोर ने अपनी मां को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. सिर में चोट लगने से महिला की मौत हो गई. यह वारदात भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, चेन्नई के सहायक वैज्ञानिक के घर की है. पिछले दिनों जब उन्होंने पत्नी को फोन किया तो उसका फोन नहीं उठा. वे लगातार कॉल करते रहे लेकिन बात नहीं हो सकी. जब इस घटना की हकीकत सामने आई तो सबके होश उड़ गए.

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र चेन्नई में सहायक वैज्ञानिक पद पर कार्यरत राममिलन विश्वकर्मा मूलतः कुशीनगर जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने पिपराइच क्षेत्र में अपना आवास बनवाया है. यहां उनकी पत्नी आरती विश्वकर्मा (45) अपने 17 साल के बेटे के साथ रहती थीं. चार दिसंबर को शाम के समय जब उन्होंने पत्नी और बेटे के मोबाइल पर कॉल किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद वह काफी परेशान हो गए. 

उन्होंने अगले दिन अपनी साली को घर भेजा. वह घर पहुंचीं तो ताला बंद मिला. घर से कुछ दूरी पर एक मंदिर पर बेटा बैठा मिला. राममिलन से बेटे की बात कराई. इसके बाद रविवार को राम मिलन घर आए. राम मिलन ने घर में प्रवेश किया तो किचन के पास फर्श पर उनकी पत्नी आरती का शव पड़ा मिला. शव पूरी तरह सड़ गया था. 

इस मामले में एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि पहले दिन ही बेटे पर शंका हुई थी. जांच पड़ताल और पूछताछ के बाद शक सही निकला. पिता राममिलन की तहरीर पर पिपराइच थाने में नाबालिग बेटे पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. मंगलवार की रात उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल लिया. 

बेटे ने बताया कि मां स्कूल जाने का दबाव बना रही थी, वे मारने आईं तो उसने उन्हें धकेल दिया. फर्श पर गिरने पर उनका सिर फट गया और खून देखकर वह घर के दरवाजे पर ताला बंदकर स्कूल बैग टांगकर बाहर निकल गया.

Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *




By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.