Gorakhpur: पिपराइच इलाके में एक किशोर ने अपनी मां को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. सिर में चोट लगने से महिला की मौत हो गई. यह वारदात भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, चेन्नई के सहायक वैज्ञानिक के घर की है. पिछले दिनों जब उन्होंने पत्नी को फोन किया तो उसका फोन नहीं उठा. वे लगातार कॉल करते रहे लेकिन बात नहीं हो सकी. जब इस घटना की हकीकत सामने आई तो सबके होश उड़ गए.
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र चेन्नई में सहायक वैज्ञानिक पद पर कार्यरत राममिलन विश्वकर्मा मूलतः कुशीनगर जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने पिपराइच क्षेत्र में अपना आवास बनवाया है. यहां उनकी पत्नी आरती विश्वकर्मा (45) अपने 17 साल के बेटे के साथ रहती थीं. चार दिसंबर को शाम के समय जब उन्होंने पत्नी और बेटे के मोबाइल पर कॉल किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद वह काफी परेशान हो गए.
उन्होंने अगले दिन अपनी साली को घर भेजा. वह घर पहुंचीं तो ताला बंद मिला. घर से कुछ दूरी पर एक मंदिर पर बेटा बैठा मिला. राममिलन से बेटे की बात कराई. इसके बाद रविवार को राम मिलन घर आए. राम मिलन ने घर में प्रवेश किया तो किचन के पास फर्श पर उनकी पत्नी आरती का शव पड़ा मिला. शव पूरी तरह सड़ गया था.
इस मामले में एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि पहले दिन ही बेटे पर शंका हुई थी. जांच पड़ताल और पूछताछ के बाद शक सही निकला. पिता राममिलन की तहरीर पर पिपराइच थाने में नाबालिग बेटे पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. मंगलवार की रात उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल लिया.
बेटे ने बताया कि मां स्कूल जाने का दबाव बना रही थी, वे मारने आईं तो उसने उन्हें धकेल दिया. फर्श पर गिरने पर उनका सिर फट गया और खून देखकर वह घर के दरवाजे पर ताला बंदकर स्कूल बैग टांगकर बाहर निकल गया.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
चाय के प्याले तक पहुंचे मिलावटखोर, हर चुस्की में ‘जहर’
गोरखपुर महोत्सव 2025: स्थानीय कलाकारों के लिए टैलेंट हंट, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
Consumers Right: गोरखपुर शहर में अगर खरीदारी का पक्का बिल न दे दुकानदार तो यहां करें शिकायत
यूपी के नये ‘नोएडा’ और ‘ग्रेटर नोएडा’ की कहानी जानते हैं आप?
ओवरस्पीड ने एक झटके में ले ली पांच लोगों की जान, मोहद्दीपुर में देर रात हुई भीषण दुर्घटना
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply