Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सफाई वाहनों हरी झंडी दिखाए जाने के साथ ही नगर निगम के बेड़े में 14 और वाहनों का इजाफा हो गया है. इनमें सबसे खास बैंडीकोट रोबोट है जो मैनहोलों की सफाई का काम करेगा. नये वाहनों से महानगर की सफाई व्यवस्था अब और बेहतर होगी. सीएम योगी ने गुरुवार को नगर निगम के सफाई बेड़े में शामिल डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की 12 छोटी, दो बड़ी गाड़ियों व डी-वाटरिंग फीकल स्लज सेफ्टी वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
यह है खासियत: डी-वाटरिंग फीकल स्लज सेफ्टी मशीन से तंग गलियों में सेप्टिक टैंक की सफाई कर मशीन में ही डी- वाटरिंग कर स्लज और सीवेज के जल को अलग कर देता है. उसके बाद जल को शोधित कर सीधे नदी या तालाब में डाला जा सकता है. मुख्यमंत्री ने करीब 50 लाख रुपए की लागत वाले बैंडीकोट रोबोट का भी लोकार्पण किया. इसे मैनहोल में दूर से संचालित किया जा सकता है, जिससे रोबोट से सफाई मजदूरों को खतरनाक और तंग सीवर पाइपों में प्रवेश करने की मजबूरी नहीं होगी.
निगम को मिले 15 वाहन और 1 रोबोट : ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के तहत 12 डोर-टू-डोर मैजिक वाहन, बल्क वेस्ट परिवहन के लिए 02 टाटा योगा, फीकल स्लज मैनेजमेन्ट के लिए 01 एसएसएसएम वाहन तथा मैनहोल की सफाई के लिए एक रोबोट की नगर निगम ने खरीद की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. वाहनों एवं स्वच्छता उपकरणों को 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत नगर निगम ने सीवर सफाई के लिए बैंडीकोट रोबोट खरीदा है. निगम ने 6,40,82,048 लागत से 15 वाहन एवं 01 बैंडीकोट रोबोट खरीदा है.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने पहले दिन कमाए 1.69 करोड़
पिता ने की बेटे की हत्या, वजह जानकार चौंक जाएंगे आप
लखनऊ के पास अटारी में दो सौ एकड़ में बनेगा प्रदेश का पहला बीज पार्क
जीआईएस सर्वे के नोटिस पर आज दर्ज कराएं आपत्ति
18003092090 पर कॉल कीजिए, मलबा उठाने वाली गाड़ी पहुंच जाएगी
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.