Gorakhpur: गोरखपुर महोत्सव 2025 में स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले टैलेंट हंट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि कलाकारों के चयन हेतु पंजीकरण प्रक्रिया 09 दिसंबर से शुरू होगी और 28 दिसंबर तक चलेगी.
“गोरखपुर महोत्सव” का आयोजन 10 से 12 जनवरी 2025 को होगा. यह गोरखपुर में अब तक का सबसे बड़ा और धमाकेदार होने वाला है. इसमें एक मेगा ट्रेड फेयर तो होगा ही, साथ में ढेर सारी मस्ती और धमाल भी होगा. बच्चों के लिए अलग से “चिल्ड्रन फेस्टिवल” होगा, जिसमें स्कूलों के बीच पढ़ाई, खेलकूद और कल्चरल कम्पटीशन होंगे. महिलाओं के लिए भी कई सारे कॉम्पिटिशन रखे गए हैं. यहां लोकल कलाकारों को भी अपनी कला दिखाने का मौका मिलेगा.
इस टैलेंट हंट में भाग लेने के इच्छुक कलाकारों को केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
यह टैलेंट हंट स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा. गोरखपुर महोत्सव में चयनित कलाकारों को मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा.
महत्वपूर्ण तिथियां:
- पंजीकरण प्रारंभ: 09 दिसंबर 2024
- पंजीकरण समाप्त: 28 दिसंबर 2024
आवेदन कैसे करें:
- इच्छुक कलाकार गोरखपुर महोत्सव की आधिकारिक वेबसाइट http://www.gorakhpurmahotsav.co.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह टैलेंट हंट गोरखपुर के स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने और पहचान बनाने का एक शानदार मंच प्रदान करेगा.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
बीआरडी, रेलवे में अब लंबी कतार से आजादी, नगर निगम से भी है गुड न्यूज़
स्कूल जाने के लिए कहने पर मां को दिया धक्का, मौत
डिनर बेल: लोकल और ग्लोबल का एक अनोखा मेल
साल की सबसे अनसुलझी कहानी: क्या किरदार और राज़ पर सदा के लिए पड़ जाएगा पर्दा?
दीक्षांत को तीन महीने बीते, 45 हजार स्टूडेंट्स को मार्कशीट-डिग्री का इंतज़ार
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply