Gorakhpur: श्री राम मंदिर में दर्शन के लिए अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए, मंगलवार को अयोध्या की ओर जाने वाले मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक, फुटहिया फ्लाईओवर के नीचे से वाहनों को कलवारी-टांडा होते हुए अंबेडकर नगर की ओर भेजा जाएगा.
सोमवार शाम को, पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा लखनऊ के. सत्यनारायण ने डीआईजी दिनेश कुमार पी और एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी के साथ डायवर्जन प्वाइंट का निरीक्षण किया. उन्होंने रूट डायवर्जन के दौरान यातायात और संभावित जाम की स्थिति का जायजा लिया और वैकल्पिक मार्गों को चिन्हित किया.
यह निर्णय लिया गया कि बस्ती में फुटहिया फ्लाईओवर से कलवारी-टांडा मार्ग पर लखनऊ, सीतापुर, मुरादाबाद, झांसी, दिल्ली और राजस्थान की ओर जाने वाले भारी वाहनों (ट्रक, कंटेनर, मालवाहक) को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट किया जाएगा, ताकि ये वाहन अयोध्या में प्रवेश न करें. छोटे वाहन और सवारी गाड़ियां पहले की तरह चलती रहेंगी.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
संभल में अब मिला राधा-कृष्ण का वर्षों से बंद पड़ा मंदिर
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़कर 26 दिसंबर
राप्ती नगर की ये तीन सड़कें जब होंगी तैयार, तो नज़ारा देख दंग रह जाओगे
खिचड़ी मेला: 17 जगहों से चलाई जाएंगी बसें, शहर में बनेंगी छह पार्किंग, जानें पूरी तैयारी
महाकुंभ: होटल बुकिंग में बरतें सावधानी, फर्जी वेबसाइट लगा रहीं चपत
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply