15 दिन में इतना सस्ता हुआ गोल्ड, अभी और गिरेंगे भाव

Gold price: पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. गुरुवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी ने अच्छी शुरुआत की लेकिन कुछ ही समय बाद इनकी गिरावट फिर से जारी रही. ऐसे में सिर्फ शेयर बाजार ही नहीं, बल्कि सोने की कीमतों में भी लगातार गिरावट आ रही है. 1 नवंबर से अब तक यानी केवल दो हफ्ते में सोने की कीमत में 5000 रुपए से ज्यादा की गिरावट हो चुकी है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि एक से डेढ़ महीने में सोने की कीमतों में और गिरावट आने की संभावना है. सोने की कीमत करीब 5000 रुपए प्रति दस ग्राम तक गिर सकती है.

मिस्ड कॉल देकर मैसेज से पाएं गोल्ड का रेट

सोने की कीमतों में इस साल बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. एक ओर जहां मोदी 3.0 का पहला बजट पेश होने के दौरान सरकार की ओर से सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी हटाने का ऐलान किए जाने के बाद ये भरभराकर टूटा था, तो इसके अगले ही महीने से गोल्ड प्राइज ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए शिखर पर पहुंच गया लेकिन बीते दो हफ्तों से गोल्ड प्राइज में गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 700 रुपए से ज्यादा की गिरावट आई.

दो हफ्ते में इतना घटा गोल्ड प्राइज: एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में बीते दो हफ्ते में हुए बदलाव पर नजर डालें, तो महीने की शुरुआत में यानी 1 नवंबर को पांच दिसंबर की एक्सपायरी वाला गोल्ड प्राइज 78,867 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था लेकिन गुरुवार 14 नवंबर 2024 को गिरकर 73,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इस हिसाब से देखें तो सोने की कीमत में 1 से 14 नवंबर के दौरान 5,117 रुपए प्रति 10 ग्राम तक की बड़ी गिरावट आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के साथ ही घरेलू मार्केट में भी सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोशियएसन की वेबसाइट के मुताबिक, बीते 1 नवंबर फाइन गोल्ड (999) की कीमत 81 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई थी.

Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *




By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.