बतकही बात-बेबात

अन्न ही ब्रह्म है!

गो गोरखपुर बतकही

ज्ञानी जी की महफिल में जो चरचा थी वह अजीबोगरीब. चरचा भी यकीन से परे. बात कुछ यूं थी. धर्म और कर्म एक साथ जीने वाले एक भद्र जन. उनके घर आयोजन. लोग आए. भोजन किया और गए. एक ने कुछ ऐसा किया. भोजन का कुछ अंश ग्रहण नहीं कर पानी डाल दिया. उठ गए. यह देख भद्रजन हैरान. आपने यह अनर्थ क्यों किया? आपे से बाहर.

कहा, ‘सः अन्नं ब्रह्म इति व्यजानात् हि, अन्नात एव खलु इमानि भूतानि जायंते’ ….अन्य ही ब्रह्म है. क्योंकि ऐसा प्रतीत होता है कि अन्न से ही समस्त प्राणी उत्पन्न होते हैं. उत्पन्न होकर अन्न के द्वारा ही जीवित रहते हैं. तथा अन्य में ही पुनः लौटकर समाविष्ट हो जाते हैं. (तैत्तिरीय उपनिषद, वरुण देव का पुत्र भृगु से संवाद)

सुनाया और दुर्वासा ऋषि भाव में अड़ गए. नतीजतन उन्हें छोड़े गए भोज्य अंश को ग्रहण करना पड़ा.
ज्ञानी जी द्वंद में हैं. कभी यह कि भद्रजन ने उचित किया. कभी यह कि अनुचित किया.

भला रोटी के बिना कौन जी सकता है? विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस क्यों? हर वर्ष 7 जून क्यों? दुनिया के हर देश में 10 में से एक व्यक्ति विषाक्त भोजन से बीमार क्यों? देश में मध्यवर्गीय घरों में हर वर्ष 6 से 11 किलो प्रति व्यक्ति खाद्यान्न की बर्बादी क्यों?

टटोला तो ये सारे बड़े सवाल उचित के पक्ष में. बस एक ही अशोभन. भला ऐसा कौन करता है? घर बुलाया. छोटी सी बात के लिए बेइज्जत कर दिया. ज्ञानी जी को लगता है. यह समझ का फेर है. इसलिए बात छोटी लगती है. अशोभन लगती है.

सच तो ये है हम दो हिस्से में बंटे हैं. कुछ लोग खाकर अघा गए. कुछ अति विपन्न. भोजन के लाले.

खाए व अघाए लोग विपन्नों के बारे में नहीं सोचते. सोचना ही होगा. कुछ इस तरह. अन्न की महत्ता सभ्यता के उच्च मानकों में हो. बर्बादी निकृष्टतम आचरण लगे. इसे पाप समझा जाए. दंड का प्रावधान हो तो बेहतर. भूख और भूखे पर चिंतन अनिवार्य. करने वाला भद्र. न करने वाला अभद्र. ऐसे अभद्र का सामाजिक तिरस्कार.

ज्ञानी जी का अब यही एजेंडा है.


One response to “अन्न ही ब्रह्म है!”

  1. अन्न ही ब्रह्म है!
    ऋचा

    अद्वितीय


  • पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया मान, हैंडबॉल और कुश्ती में मिली शानदार उपलब्धियाँ

    पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों को हैंडबॉल और कुश्ती में मिलीं शानदार उपलब्धियां

  • भाषण प्रतियोगिता में शामिल एमएमएमयूटी की छात्रा को पुरस्कृ​त करतीं महामहिम राज्यपाल.

    दो छात्राओं ने प्रदेश स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में जीते पुरस्कार

  • फातिमा अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन.

    महिलाओं के बिना देश की प्रगति संभव नहीं: डॉ. संतोष

  • पं गोविंद वल्लभ पंत की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते सीएम योगी.

    गोविंद बल्लभ पंत देश के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे: सीएम योगी

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में जन समस्याएं सुनीं.

    जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं

  • Braj Holi, Basant Panchami, Temples Celebration, Gulal, Radha Krishna

    मथुरा बृंदावन में कल खेली जाएगी जगत प्रसिद्ध लड्डू होली

  • भुज स्थित सोनिस आर्ट गैलरी में 'नवनाथ एवं नाथ परम्परा' विषय पर आयोजित राष्ट्रीय चित्रांकन शिविर का उद्घाटन करते अतिथि.

    भुज में ‘नवनाथ एवं नाथ परंपरा’ पर राष्ट्रीय चित्रांकन शिविर का शुभारंभ

  • बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ.

    सामर्थ्य व ऊर्जा से दुनिया को अपना अनुगामी बनाता है भारत

  • बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत आयोजित कार्यक्रम में युवा उद्यमी को चेक प्रदान करते सीएम योगी आदित्यनाथ.

    प्रदेश में 10 लाख नए युवा उद्यमी तैयार करेगी यूपी सरकार

  • बृहस्पतिवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनते सीएम योगी आदित्यनाथ!

    इलाज के लिए एस्टिमेट मंगा लें, सरकार करेगी मददः मुख्यमंत्री

  • अर्थव्य’25: रोमांचक प्रतिस्पर्धाओं के साथ हुआ समापन

    अर्थव्य’25: रोमांचक प्रतिस्पर्धाओं के साथ हुआ समापन

  • वायरल हेपेटाइटिस के उन्मूलन पर एम्स में तीन दिन चला मंथन

    वायरल हेपेटाइटिस के उन्मूलन पर एम्स में तीन दिन चला मंथन

  • डीडीयू

    5 अप्रैल से शुरू होंगी डीडीयू की वार्षिक परीक्षाएं, 15 से सेमेस्टर एग्जाम

  • सीएम योगी आदित्यनाथ

    पाताल से भी खोज लाएंगे अंसल ग्रुप के दोषियों को: योगी

  • यूपी बोर्ड परीक्षा

    यूपी के इस जिले में नकल पर सख्ती ने अकल लगा दी ठिकाने

जगदीश लाल

About Author

हिंदी पत्रकारिता से करीब चार दशकों तक सक्रिय जुड़ाव. संप्रति: लेखन, पठन-पाठन.

1 Comment

  1. ऋचा

    02/09/2024

    अद्वितीय

Comments are closed.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन