गोरखपुर शहर में इन तीन जगहों पर बनेगा पब्लिक चार्जिंग स्टेशन

Gorakhpur: इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर निगम ने शहर में तीन जगहों पर पब्लिक चार्जिंग स्टेशन खोलने का फैसला किया है. इन चार्जिंग स्टेशनों पर सस्ती व बेहतर सुविधा मिलेगी. निगम ने चार्जिंग स्टेशन के लिए गुलरिहा, गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव आवास के पास और हुमायूंपुर में जमीन चिह्नित की है. जमीन के बदले नगर निगम एक रुपए प्रति किलोवाट प्रति घंटा की दर से किराया लेगा.

गोरखपुर नगर निगम ने डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, आपरेट, और मेंटेन (डीबीएफओएम) मोड पर फर्मों से रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) 23 अक्टूबर तक आमंत्रित किया है. 23 अक्टूबर तक इच्छुक फर्मों की ओर से आरएफपी दिया जा सकता है. 24 अक्टूबर को तकनीकी बिड खुलेगा. उसके बाद फाइनेंसियल बिड के लिए तारीख तय की जाएगी. सबसे कम इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग शुल्क लेने वाली फर्म को टेंडर मिलेगा.

नगर निगम पब्लिक चार्जिग स्टेशन के लिए टेंडर हासिल करने वाली फर्म को जमीन देगा. पब्लिक चार्जिंग स्टेशन के निर्माण, संचालन और रखरखाव पर खर्च होने वाली धनराशि फर्म ही लगाएगी. जमीन देने के बदले नगर निगम प्रति किलोवाट प्रति घंटा की दर से किराया लेगा. प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण और गतिशीलता नीति 2022 के अनुसार पब्लिक चार्जिंग स्टेशन के लिए स्थान का किराया एक रुपए प्रति प्रति घंटा तय कर रखा है.

चार्जिंग स्टेशन में होगी बैट्री बदलने की सुविधा: गुलरिहा, गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव आवास के पास और हुमायुंपुर में नगर निगम ने जमीन चिन्हित किया है. चार्जिंग स्टेशन पर स्लो चार्जर, माडरेट चार्जर और फास्ट चार्जर की सुविधा मिलेगी. बैटरी स्वैपिंग स्टेशन भी बनेगा. बैटरी स्वैपिंग स्टेशन पर कोई भी इलेक्ट्रिक वाहन चालक अपनी फुल डिस्चार्ज या आंशिक रूप से डिस्चार्ज बैटरी को चार्ज की गई बैटरी से बदल सकेगा.

Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें





By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.