Gorakhpur: हत्या के मामले में गोरखपुर जिला कारागार में निरूद्ध सजायाफ्ता महिला बंदी सोनी साहनी ने बीते 5 नवम्बर को जिला अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. इस बच्चे का नाम प्रतीक रखा गया है. बच्चे के जन्म की खुशी में रविवार को जिला कारागार में छट्ठी बरही का आयोजन किया गया.
जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पाण्डेय, जेलर अरुण कुशवाहा आदि जेल के अधिकारियों की मौजूदगी में बच्चे के जन्म की खुशी मनाई गई. रविवार को छ्ट्ठी बरही के मौके पर जिला कारागार में पूड़़ी, सब्जी, हलवा, मिठाई आदि पकवान बनाये गए थे. इस दौरान विशेष से महिला और अन्य लोगों को खाने के लिए सोठौरा भी बनाया गया था. जेल परिसर में उपजाई गई गोभी की पहली कटान की सब्जी भी बंदियों ने बनाई. जेल के स्टाफ और बंदियों को यह विशेष भोजन परोसा गया. रविवार को जेल में बेहद ही खुशी का माहौल था. इस अवसर पर नवजात प्रतीक को जेलर ने अपनी गोद में लेकर दुलारा और उसे अशीष दिया कि वह बड़ा होकर एक सभ्य समाज का सभ्य नागरिक बने.
आजमगढ़ के जीयनपुर थाना क्षेत्र के अजमतगढ़ की रहने वाली सोनी, पत्नी संजय साहनी के विरूद्ध साल 2020 में बड़हलगंज कोतवाली थाना जिला गोरखपुर पर धारा 302 और 34 पुलिस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में 19 अप्रैल, 2024 को सोनी को आजीवन कारावास और 30 हजार रुपए अर्थदंड की सजा कोर्ट ने सुनाई है. रुपये न दे पाने की स्थिति में सोनी को 90 दिन की और सजा जेल में काटनी होगी.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
गोरखपुर में बेतिया एस्टेट की ‘गुमनाम’ संपत्ति की कहानी, जानिए क्यों मचा है तूफ़ान
सृष्टि, जिसे अपने सपनों की ‘उड़ान’ से बेइंतहा प्यार था
गोरखपुर में बंगाल पुलिस की हिरासत से दुष्कर्म का आरोपी फरार
स्पाइसजेट की गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ानें 5 दिसंबर से, बुकिंग शुरू
नये साल में लीजिए रामगढ़ ताल रिंग रोड पर मनोरम सफर का मजा
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.