Gorakhpur: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले में 186 विद्यालयों को प्रस्तावित केंद्र बनाए जाने को लेकर 160 विद्यालयों ने डीआइओएस कार्यालय में ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज कराई हैं. गुरुवार को ऑनलाइन आपत्तियां प्रस्तुत करने का आखिरी दिन था. इसको लेकर तमाम विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रबंधक डीआइओएस कार्यालय में दिनभर मौजूद रहे. आपत्तियां मिलने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग 23 नवम्बर तक इसका निस्तारण करेगा.
विद्यालयों द्वारा आपत्तियां दाखिल करने के साथ परीक्षा केंद्र बनाने को लेकर विसंगतियां भी सामने आ रही हैं. कई विद्यालयों ने अधिक छात्र संख्या आवंटन पर परीक्षा कराने में असमर्थता जताते हुए हाथ खड़े कर दिए हैं, जबकि पिछली बार केंद्र बनाए गए लगभग चार दर्जन विद्यालय इस बार परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं. मारवाड़ इंटर कालेज, एमपी आर्य कन्या इंटर कालेज, नेहरू स्मारक बालिका इंटर कालेज, चौरीचौरा, रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज मोहद्दीपुर सहित 48 विद्यालयों ने परीक्षा केंद्र नहीं बनाने पर आपत्ति की है.
सहजनवां के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने मार्ग में एक भी कट नहीं होने के कारण 19 किलोमीटर जाकर फिर विद्यालय तक पहुंचने से होने वाले नुकसान को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है. विद्यालय के मुताबिक रास्ते में कट नहीं होने के कारण जल्दी पहुंचने के लिए छात्र गलत रूट पर वाहन लेकर जा सकते हैं, इससे दुर्घटना हो सकती है. मारवाड़ इंटर कॉलेज, एमपीपी आर्य कन्या इंटर कॉलेज, नेहरू स्मारक बालिका इंटर कॉलेज चौरीचौरा, रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज मोहद्दीपुर सहित 48 विद्यालयों ने परीक्षा केंद्र नहीं बनाने पर आपत्ति की है.
स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित कालेज लालडिग्गी, राजकीय बालिका स्पर्श विद्यालय को केंद्र की सूची से हटाने के लिए आपत्ति दर्ज कराई गई है. 27 नवंबर तक जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति से छात्र आवंटन सहित परीक्षा केंद्रों का अनुमोदन होगा. इसके बाद दो दिसंबर तक बोर्ड के सामने फिर से आने वाली आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा. सात दिसंबर को परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी होगी.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
पिता ने की बेटे की हत्या, वजह जानकार चौंक जाएंगे आप
लखनऊ के पास अटारी में दो सौ एकड़ में बनेगा प्रदेश का पहला बीज पार्क
जीआईएस सर्वे के नोटिस पर आज दर्ज कराएं आपत्ति
18003092090 पर कॉल कीजिए, मलबा उठाने वाली गाड़ी पहुंच जाएगी
15 दिन में इतना सस्ता हुआ गोल्ड, अभी और गिरेंगे भाव
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply