डिनर बेल: लोकल और ग्लोबल का एक अनोखा मेल

Dinner bell in Gorakhpur: कभी सोचा है कि कोई चीज़ एक ही समय में लोकल और ग्लोबल कैसे हो सकती है? गोरखपुर के आर्किटेक्ट्स की टीम ‘डब्ल्यू 5’ ने इसका एक बढ़िया उदाहरण दिया है – होटल बुद्धा एवेन्यू का रेस्टोरेंट “डिनर बेल”.

‘डब्ल्यू 5’ के टीम लीडर आर्कीटेक्ट प्रखर रंजन ने बताया कि गोरखपुर महानगर का होटल ‘बुद्धा एवेन्यू’का ‘डिनर बेल’सिर्फ खाने की जगह नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जो आपको थाईलैंड की संस्कृति और बौद्ध धर्म की शांति से रूबरू कराता है. इसका डिज़ाइन भी बहुत यूनिक है, जिसमें चीन की कला और थाईलैंड की संस्कृति का मेल है. लाल रंग की थीम पूरे रेस्टोरेंट में एक अलग ही एनर्जी भर देती है.

छत से लेकर सुविधाओं तक, हर चीज़ है खास: डिनर बेल की छत किसी आर्ट गैलरी से कम नहीं है, और लाइटिंग का खेल इसे और भी खूबसूरत बना देता है. अलग-अलग जगहों को जालीदार विभाजनों से अलग किया गया है, जो तिब्बती घंटियों की तरह दिखते हैं और एक अलग ही वातावरण बनाते हैं. रेस्टोरेंट में घूमते हुए आपको हर कोने में कुछ नया देखने को मिलेगा. बार से लेकर बैठने की जगह तक, सब कुछ बहुत सोच-समझकर बनाया गया है. यहां तक कि बाथरूम जैसी सुविधाओं को भी खास तरीके से डिज़ाइन किया गया है.

हस्तशिल्प का कमाल: डिनर बेल में हर चीज़ हाथ से बनाई गई है, जो इसे और भी खास बनाता है. स्टील के विभाजन, चीनी पेंटिंग्स से प्रेरित वॉलपेपर, और हाथ से काटे गए रंगीन कांच के टुकड़े – सब कुछ बहुत ही खूबसूरती से बनाया गया है. यहां तक कि छत भी पीवीसी पाइप से बनाई गई है, जिस पर लाइटिंग का कमाल का इफेक्ट है.

Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें





By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.