सेवानिवृत्त कानूनगो के परिवार को शेयर ट्रेडिंग में फंसाकर 10.94 लाख रुपये की ठगी
Gorakhpur: शाहपुर के बशारतपुर निवासी, सेवानिवृत्त कानूनगो रामफल यादव और उनके परिवार को शेयर ट्रेडिंग के चक्कर में 10.94 लाख रुपये की चपत लग गई. छत्तीसगढ़ की एक महिला नेहा शर्मा ने मोबाइल पर फोन किया और बातों में लेकर मुनाफे का वादा करके परिवार को गुमराह किया.
रामफल यादव के बेटे जितेंद्र यादव ने शिकायत दर्ज कराई है. इसमें उन्होंने कहा है कि फोन करने वाली महिला नेहा शर्मा ने खुद को “प्रॉफिट प्लस ऑफिस” नामक की संदिग्ध फर्म का “रिलेशनशिप मैनेजर” बताया. जितेंद्र के अनुसार, नेहा ने परिवार के सदस्यों को एक विशेष एल्गोरिथम ट्रेडिंग योजना में निवेश करने का आफर दिया, जिसमें शेयरों की नियमित खरीद और बिक्री करनी थी. उसने रोजाना 10 से 30 प्रतिशत तक रिटर्न का वादा किया था.
नेहा शर्मा ने परिवार के पांच सदस्यों के नाम पर मध्य प्रदेश के एक बैंक में खाते खोले और उनमें कुल 10.94 लाख रुपये जमा कराए. शुरुआत में परिवार को उनके निवेश पर कुछ लाभ दिखाई दे रहा था, जिससे उनका विश्वास बढ़ गया. हालांकि, जब उन्होंने अपनी धनराशि निकालने की कोशिश की, तो पैसे नहीं निकल पाए.
संदेह पैदा होने पर जितेंद्र ने कथित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े लाइसेंस और डीमैट खातों की गहन जांच की, तो पता चला कि वे फर्जी हैं. जितेंद्र का दावा है कि नेहा शर्मा ने एक निजी वेबसाइट के जरिए खातों का संचालन किया, जिससे ग्राहक पैसे जमा कर सकते थे, लेकिन निकासी नहीं होती थी.
जितेंद्र ने बताया कि शुरुआत में नेहा शर्मा ने छोटी-छोटी रकम पर मुनाफा देकर परिवार को झांसे में लिया. लेकिन दिवाली के दौरान, उसने उनसे अपनी पूरी रकम निवेश करने का आफर दिया. उसने वादा किया कि यह दोगुनी हो जाएगी. दिवाली के बाद जब परिवार ने अपनी धनराशि निकालने का प्रयास किया, तो पैसे नहीं निकले.
जितेंद्र यादव की शिकायत के आधार पर नेहा शर्मा के खिलाफ साइबर अपराध थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
चाय के प्याले तक पहुंचे मिलावटखोर, हर चुस्की में ‘जहर’
गोरखपुर महोत्सव 2025: स्थानीय कलाकारों के लिए टैलेंट हंट, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
Consumers Right: गोरखपुर शहर में अगर खरीदारी का पक्का बिल न दे दुकानदार तो यहां करें शिकायत
यूपी के नये ‘नोएडा’ और ‘ग्रेटर नोएडा’ की कहानी जानते हैं आप?
ओवरस्पीड ने एक झटके में ले ली पांच लोगों की जान, मोहद्दीपुर में देर रात हुई भीषण दुर्घटना
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply