Gorakhpur: शुक्रवार को हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में जीआइएस सर्वे के बाद वर्ष 2021-22 और 2022-23 के स्थगित संपत्तिकर को लेकर राहत देने वाला फैसला लिया गया. बैठक में तय हुआ कि जिन भवन स्वामियों ने इन वर्षों का संपत्तिकर जमा कर दिया है उनको समायोजन की सुविधा दी जाएगी. जिन्होंने अभी बिल नहीं जमा किया है, उनसे वर्ष 2023- 24 और 2024-25 का ही बिल जमा कराया जाएगा. नगर निगम के कर्मचारियों को संपत्तिकर के बिल से छूट देने के प्रस्ताव पर तय हुआ कि इसे शासन को भेजकर मार्गदर्शन लिया जाएगा.

नगर निगम बोर्ड की बैठक में तय हुआ था कि जीआइएस सर्वे के बाद वर्ष 2021-22 व 2022-23 का संपत्ति कर नागरिकों से नहीं लिया जाएगा. लेकिन नगर निगम की ओर से करीब 18 हजार ऐसे लोगों को नोटिस भेजा गया था जिसमें स्थगित हुए दोनों वर्षों का बिल भी जोड़ दिया गया है. कई लोगों ने बिल जमा भी कर दिया है. निगम प्रशासन का तर्क था कि बोर्ड बैठक में इन दोनों वर्षों के संपत्तिकर को स्थगित करने का फैसला किये जाने से पहले ही ये बिल जारी कर दिए गए थे. शुक्रवार को कार्यकारिणी बैठक में दिग्विजयनगर के पार्षद एवं पूर्व उपसभापति ऋषि मोहन त्रिपाठी समेत कुछ और सदस्यों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई. जिसके बाद तय हुआ कि संपत्तिकर के बिल में एकरूपता लाने के लिए वर्ष 2021-22 और 2022-23 का संपत्तिकर बिल किसी से भी न लिया जाए.



  • इस फेस्टिव सीज़न ‘तनिष्क‘ नया क्या लेकर आया है, यहां जानें

  • अमेरिका की अमेजन नदी में पाई जाने वाली मछली कुशीनगर की हरहा नदी में मिली

  • वीडियो वायरल हुआ तो खुली शिक्षिका की पोल, छात्र से ऐसा क्या कराया कि निलंबित हो गई

  • सहजनवा और कैंपियरगंज में केंद्र के खर्च पर बनेगा दो सौ बेड का अस्पताल

  • प्राइमरी के तीन मास्टर ऐश-ओ-आराम के लिए ये क्या करने लगे?

  • शिक्षा माफिया राकेश ने एक दशक में कमाई अकूत दौलत

  • गोरखपुर की दो महिला डॉक्टर कौन हैं जो ‘गैंगस्टर’ में गईं हवालात में

  • उत्तराखंड के एक गांव के आठ युवक कैसे बन गए गोरखपुर पुलिस का सिरदर्द, यहां पढ़िए

  • पीपीगंज की इस मासूम की ज़िंदगी बचाने के लिए चाहिए 16 करोड़ का इंजेक्शन

  • गोरखपुर की बैडमिंटन सनसनी ने थाइलैंड में जीते एक स्वर्ण दो रजत

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.