अशफ़ाक उल्लाह खान प्राणी उद्यान 121.342 एकड़ में फैला है और यह प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा ज़ू है. यहां अभी 226 से अधिक जानवर रखे गए हैं. यहां वेटलैंड और वुडलैंड भी है. इस लिहाज से यह देश का इकलौता प्राणी उद्यान है. यहां 7डी थियेटर भी बनाया गया है, जहां 48 लोग बैठकर एक साथ जंगल का थ्रिल और रोमांच महसूस कर सकते हैं.
गोरखपुर ज़ू का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्च 2021 में किया था. प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत यहां जानवरों की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही यहां प्रकृति और वन्यजीवों के संरक्षण का संदेश और व्यापक किया जाएगा.
अगर आप गोरखपुर से होकर गुज़र रहे हों तो ज़ू जाना मत भूलें. इस ज़ू की खास बातें जानने के लिए यहां दिए गए वीडियो पर जाएं…