झील की लहरों पर कबसे हो सकेगी क्रूज़ की सवारी, किराया कितना होगा...सब यहां जानें

By Go Gorakhpur News

क्वीन क्रूज़ का लोकार्पण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 15 दिसंबर को किया था

लेक क्वीन क्रूज़ 12 करोड़  की लागत से हुआ है तैयार, 150 लोगों के बैठने की  क्षमता से लैस

आधुनिक सुविधाओं से  लैस 'लेक क्वीन' में 3 फ्लोर हैं, वेज और नॉनवेज व्यंजनों  की है सुविधा

'लेक क्वीन' क्रूज़ को सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक में कुल छह शिफ्ट में चलाया जाएगा

'लेक क्वीन' क्रूज़ पर सैर-सपाटा बृहस्पतिवार 21 दिसंबर  से शुरू होगा

क्रूज़ पर सफर का न्यूनतम शुल्क 999 रुपये होगा, अधिकतम शुल्क 1599 रुपये तय किया गया है

वीकेंड में क्रूज़ का सफर करना होगा महंगा, 100 से 200 रुपये अतिरिक्त चार्ज लिया जाएगा

रोमांचक सफर के लिए टिकट काउंटर से और आनलाइन दोनों ही तरीकों से बुक कराया जा सकेगा

आनलाइन टिकट बुकिंग के लिए https://cruiselakequeen.com/  पर जाना होगा