गोरखपुर में 22 से 26 अक्टूबर तक होगी सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप

रामगढ़ झील में पांच दिन रोइंग के सूरमा दिखाएंगे दम
गोरखपुर स्थित रामगढ़ झील का अनुपम नजारा. फोटो: गोगोरखपुर

Gorakhpur: गोरखपुर में 22 से 26 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप, रामगढ़ताल में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों, अतिथियों और टीम स्टाफ के लिए शहर के विभिन्न होटलों और वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 106 कमरे बुक किए गए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप, गोरखपुर में जल क्रीड़ा को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं. पिछले साल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सफल आयोजन के बाद, अब सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप एक और महत्वपूर्ण कदम है.

मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने गुरुवार को आयोजन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से स्थानीय युवाओं को जल क्रीड़ा की ओर आकर्षित किया जाएगा और नए खिलाड़ी तैयार होंगे. उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे मिलकर इस आयोजन को सफल बनाएं.

प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव इस चैंपियनशिप का उद्घाटन करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समापन समारोह में उपस्थित रहेंगे.


Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें





By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.