Gorakhpur: उपभोक्ता, कस्टमर, ग्राहक इस फेस्टिव सीज़न में आप जो भी हैं, अब जाग जाइए, क्योंकि आपके जागने पर अब इनाम मिलेगा. धनतेरस, दिवाली पर त्योहारों बाजारों में जुट रही भीड़ का ‘गलत फायदा’ उठाने के लिए शहर में कई सारे दुकानदार तैयार बैठे हैं. वे ग्राहक को सामान तो घटिया क्वालिटी का देते ही हैं, साथ ही इस बात का कोई ‘सुबूत’ भी नहीं छोड़ते कि घटिया सामान उनकी दुकान का ही है. इतना ही नहीं, ये दुकानदार टैक्स की चोरी भी धड़ल्ले से कर रहे हैं.
ग्राहक और कर विभाग दोनों को चपत लगाने वाले ऐसे दुकानदारों पर अब नकेल कसने की तैयारी है. राज्य कर विभाग ने इस बार त्योहारों पर एक बेहतरीन स्कीम शुरू की है. धनतेरस, दीपावली, भाईदूज तथा छठ पूजा पर्व पर टैक्स चोरी रोकने के लिए विभाग ने एक अच्छी पहल ‘बिल लें और इनाम पाएं’ की है. ग्राहक अगर पक्का बिल मांगेगा तो दुकानदार को मजबूरी में बिल देना ही होगा. बिल देने से वह किसी कीमत पर इनकार नहीं कर सकता. लेकिन अगर आप एक जागरूक ग्राहक हैं तो बिल और कैश मेमो में अंतर जरूर जान लें.
अपने ग्राहक अधिकारों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यह ख़बर ज़रूर पढ़ें
कैश मेमो बस एक रस्म अदायगी है. इसकी कोई मान्यता नहीं होती और दुकानदार इसे भूजे की तरह बांटते, काटते हैं. जीएसटी युग शुरू होने के बाद कैश मेमो पूरी तरह से दिखावे की चीज है. ऐसे में अगर कोई दुकानदार आपको कैश मेमो दे रहा है, तो उसे लेने से पहले अच्छी तरह से जांच लें कि उस पर जीएसटी नंबर या टिन, फर्म या दुकान का रजिस्ट्रेशन नंबर, मुहर आदि हैं या नहीं. बिल पर जीएसटी सबसे महत्वपूर्ण है. इसके बिना कोई बिल, मेमो बस एक झुनझुना है.
शहर में ढेर सारे दुकानदार ऐसे हैं, जो धड़ल्ले से टैक्स चोरी कर रहे हैं. इस पर लगाम कसने के लिए ही एसजीएसटी की ओर से बिल पर इनाम की योजना शुरू की गई है. उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर के मुताबिक 31 अक्टूबर तक किसी भी मिठाई, मेवा और गिफ्ट हैम्पर की खरीद पर जीएसटी नम्बर वाला बिल प्राप्त कर उस बिल पर अपना मोबाइल नम्बर अंकित कर बिल की फोटो वॉट्सऐप करनी होगी. प्राप्त बिलों के आधार पर विभाग द्वारा लाटरी निकाली जाएगी और विजेता उपभोक्ताओं को इनाम दिया जाएगा.
राज्य कर के इन नंबरों पर करें वॉट्सऐप:
7235001060
7235001061
7235001062
7235001104
7235001109
7235001141
7235001142
7235001143
7235002833
7235002834
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
गोरखपुर में बंगाल पुलिस की हिरासत से दुष्कर्म का आरोपी फरार
स्पाइसजेट की गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ानें 5 दिसंबर से, बुकिंग शुरू
नये साल में लीजिए रामगढ़ ताल रिंग रोड पर मनोरम सफर का मजा
विशाल सिंह हत्याकांड: राहुल और सैफ की तलाश में 20 से अधिक जगहों पर छापेमारी
दोस्त ने ईंट से कूचकर की हत्या, गिरफ्तार
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.