व्ही पार्क में जल्द ही रबर के जॉगिंग ट्रैक पर दौड़ेंगे मॉर्निंग वॉकर

Gorakhpur: गोरखपुर के विंध्यवासिनी पार्क (व्ही पार्क) में अब मॉर्निंग वॉकरों को और भी बेहतर सुविधा मिलेगी. यहां 2.42 करोड़ रुपये की लागत से रबर का जॉगिंग ट्रैक बनाया जाएगा. नगर निगम इस प्रोजेक्ट को जल्द ही शुरू करने वाला है. इसके लिए सीएंडडीएस यूनिट 42 ने डीपीआर बनाकर निगम को सौंप दी है.