लिंक एक्सप्रेस-वे: आईआईटी विशेषज्ञ बोले, मोड़नी पड़ेगी सरयू की धारा वरना…

Gorakhpur: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर फर्राटा भरने के लिए अभी तीन महीने और इंतज़ार करना होगा. यूपीडा बोर्ड ने समय सीमा को मंज़ूरी देते हुए तीन महीने का वक़्त बढ़ा दिया है. बेलघाट के पास सरयू नदी की धारा लिंक एक्सप्रेस-वे की नई बनी सड़क और पुल के पास कटान करने लगी थी. आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ के सुझाव पर नदी की धारा को मोड़ने के लिए यूपीडा काम करेगा.